Home » एमपी के महू में भयानक सड़क हादसा, टैंकर और ट्रैवलर की टक्कर में चार लोगों की मौत, 10 घायल
मध्यप्रदेश

एमपी के महू में भयानक सड़क हादसा, टैंकर और ट्रैवलर की टक्कर में चार लोगों की मौत, 10 घायल

महू। एमपी के महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार-शुक्रवार रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी हुई टैम्पो ट्रेवलर एक टैंकर में जा घुसी जिससे टैम्पो ट्रेवलर की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। ट्रेवलर में सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले थे। सभी तीर्थ यात्री महाकाल दर्शन कर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। इस दौरान यह घटना हुई।

मानपुर थाने के एएसआई रवि ने जानकारी दी कि ट्रैवलर और ट्रक के टक्कर से पहले ट्रैवलर ने बाइक को टक्कर मारी थी। इसमें मध्यप्रदेश के सेंधवा निवासी शुभम और धरमपुरी निवासी हिमांशु की मौत हो गई है। वहीं ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की मौत हुई है। उनकी भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।’’ पुलिस के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर वाहन के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले हैं। घायलों का उपचार इंदौर के एम वाय अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives