Home » तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से कार सवार चार दर्शनार्थियों की मौत, 3 की हालत गंभीर
मध्यप्रदेश

तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से कार सवार चार दर्शनार्थियों की मौत, 3 की हालत गंभीर

सतना  तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से कार सवार चार दर्शनार्थियों सहित एक मासूम की की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा मझगवां थाना क्षेत्र के भरगंवा मोड के सतना-चित्रकूट मार्ग पर शनिवार को हुआ है।

जानकारी अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने अर्टिगा कार को सामने से ठोकर मार दी। ठोकर  के बाद कार काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई और सड़क से नीचे उतर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 22 साल की युवती ने सतना जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा। ट्रक में बुरी तरह फंसी कार को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मंगाई गई। काफी देर के प्रयास के बाद कार को ट्रक से अलग किया गया और फिर शव बाहर निकाले गए।

जानकारी के अनुसार सागर और दमोह से तिवारी और दुबे परिवार के सदस्य चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान भरगवां मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार नंबर MP15CB4799 को ठोकर मार दी। हादसे में प्राची तिवारी  (22) निवासी दमोह, चंद्रभान तिवारी (45) निवासी नेहा नगर मकरोनिया सागर और सुदामा दुबे (75) की मौत हो गई। वहीं घायल दो महिलाओं के अलावा दर्श दुबे  (10) और अक्षांत दुबे (12) को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान अक्षांत  ने भी बिड़ला अस्पताल में दम तोड़ दिया है। उधर, पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।