Home » बुजुर्ग से ढाई करोड़ की धोखाधड़ी, ठग ने खुद को इस थाने का बताया एसआई, फिर ऐसे दिया घटना को अंजाम
मध्यप्रदेश

बुजुर्ग से ढाई करोड़ की धोखाधड़ी, ठग ने खुद को इस थाने का बताया एसआई, फिर ऐसे दिया घटना को अंजाम

उज्जैन। बुजुर्ग से ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अपने आपको एसआई बताने वाले लोगों ने बुजुर्ग को ऐसा धमकाया कि वह इस बारे में किसी को भी कुछ बता नहीं पाए और लगभग ढाई करोड़ रुपये गंवाने के बाद अब उन्होंने माधव नगर थाने पहुंचकर इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई है।

उज्जैन की मंगल कॉलोनी में रविन्द्र कुलकर्णी (76) परिवार के साथ रहते हैं। वह हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड से रिटायर्ड हैं। उनके दो बेटे हैं। दोनों काम से बाहर गए हैं। रविंद्र कुलकर्णी ने 20 सितंबर को माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 10 सितंबर को उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉलर ने अपना नाम हेमराज कोली बताया। उसने खुद को मुंबई के अंधेरी थाने का एसआई बताते हुए रविंद्र कुलकर्णी को धमकाया कि आपके खिलाफ मुंबई के तिलकनगर थाने में पोर्न वीडियो के संबंध में केस दर्ज हुआ है।

इस प्रकार के आरोप लगाए जाने से कुलकर्णी परेशान हो गए। वे शिकायत के बारे में किसी से बात करते इसके पहले ही फिर उनके पास एक कॉल आया। इस बार उन्हें मनी लॉड्रिंग और पोर्न वीडियो का डर बताते हुए तीन साल की जेल और पांच लाख तक का जुर्माना होने की बात कही। इन आरोपों से सहमे बुजुर्ग तीन दिन तक घर में ही बंद रहे। इस दौरान आरोपी लगातार फोन पर बात कर रुपयों की डिमांड करते रहे। डर के मारे उन्होंने खुद और पत्नी अनामिका कुलकर्णी के खाते से 11 से 13 सितंबर के बीच 2 करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपये आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर आरोपियों ने 2 करोड़ से अधिक रुपये ट्रांसफर करवा लिए हैं। बुजुर्ग दंपती इतना डर गए थे कि इस घटना के लगभग 9 दिन बाद 20 सितंबर को दंपती माधव नगर थाने पहुंचे और इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है।