Home » माता रानी की चुनरी यात्रा में घुसी तेज रफ्तार पिकअप, बालिका की मौत
मध्यप्रदेश

माता रानी की चुनरी यात्रा में घुसी तेज रफ्तार पिकअप, बालिका की मौत

छिंदवाड़ा चुनरी यात्रा में जा रही एक बालिका की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब हर्रई नगर से कोकणपाट मंदिर तक माता रानी की चुनरी यात्रा जा रही थी। तभी यात्रा में शामिल 9 वर्षीय बालिका हादसे का शिकार हो गई।

जानकारी के मुताबिक हर्रई नगर में रहने वाली रुही पिता सतीश कहार खेड़ापति माता मंदिर हर्रई से कोकनपाठ झंडे वाली माता मंदिर की चुनरी यात्रा में शामिल होने गई थी। इस दौरान चार बजे के आसपास अचानक रुही यात्रा से बाहर होकर सड़क पार कर रही थी तभी बेलगाम रफ्तार से भाग रही पिकअप क्रमांक एमपी 28 जी 4738 ने उसे पहियों तले रौंद दिया।

हादसे के बाद खून से लथपथ रुही को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर के अभाव में सही उपचार नहीं मिलने की वजह से रुही ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया और उन्होंने यहां जमकर प्रदर्शन किया, इसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है, जबकि पिकअप चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।