Home » मालगाड़ी इंजन का चार पहिया ट्रैक से उतरा, जनहानि नहीं
मध्यप्रदेश

मालगाड़ी इंजन का चार पहिया ट्रैक से उतरा, जनहानि नहीं

खंडवा।  निर्माणाधीन ट्रैक पर शनिवार को एक माल गाड़ी के चार पहिए ट्रैक से उतर गए। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। खंडवा-अकोला ब्राड गेज ट्रैक पर माेरधड़ स्टेशन पर एक मालगाड़ी गिट्टी भरकर जा रही थी। तभी अचानक मालगाड़ी के इंजन के चार पहिए ट्रैक से उतर गए। जिसके चलते इंजन वहीं रुक गया।

ठेकेदार के कर्मचारी ट्रैक के साइड में गिट्टी डालकर उसको निकालने के प्रयास मे लगे थे। घटना के संबंध में मौके पर मौजूद रेलवे के किसी अधिकारी या कर्मचारी ने कोई जवाब देने से इंकार कर दिया। उन्हाेंने सिर्फ इतना कहा कि अभी ट्रैक का निर्माण कार्य चल रहा है। काम पूरा नहीं हुआ है, अभी तो ट्रायल चल रहा है। इस तरह की घटनाएं होती रहती है।

ट्रैक निर्माणाधीन है, अभी इसका मेंटनेंस और सेंटिंग आदि का कार्य किया जा रहा है। ट्रैक पर कोई ट्रेन अभी नहीं चल रही है। वर्तमान में ट्रैक में कई कार्य किए जाने है इसलिए इस तरह की परिस्थितियां बनती है।

Search

Archives