0 आय से अधिक संपत्ति का मामला
जबलपुर। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने मंगलवार को सेंट्रल जीएसटी के एक अधिकारी सहित पांच लोगों को एक करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप में रंगे हाथों ट्रेप किया है। इस दौरान उन्हें रिश्वत की सात लाख की रकम लेते गिरफ्तार किया गया। मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे है। सीबीआई की जांच में एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है।
जीएसटी के एक अधिकारी सहित पांच लोगों को रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई जांच जारी है। सीबीआई काम्बले सहित पांचों आरोपियों की सम्पत्ति खंगाल रही है। इस दौरान जीएसटी अधीक्षक कपिल कांबले का बंगला देख सीबीआई भी हैरान रह गई, यहां 3 मंज़िला बंगले में ऐशो आराम के सभी इंतज़ाम है। जांच में सीबीआई ने बताया कि सीजीएसटी के आरोपी अधिकारी लग्ज़री लाईफ जी रहे थे।
बंगला, लाईटिंग शॉवर, जिम, सेंसर डोर से लैस है। कांबले के बंगले में 7 एसी लगे हुए हैं। सिर्फ 10 साल की नॉकरी में काम्बले ने बनाया राजसी बंगला। आरोपी अधिकारियों के बैंक लॉकर्स और खातों की भी जांच शुरू हो गई है। जिसके बाद सीबीआई आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर सकती है। गौरतलब है कि आरोपियों ने पान मसाला मैन्युफैक्चरर त्रिलोकचंद सेन से 35 लाख की रिश्वत ली थी। जिसके बाद सीबीआई ने आरोपी अधिकारियों से 83 लाख रुपए बरामद किए हैं।