Home » पुतला दहन के दौरान गार्ड का हाथ जला, दोषी NSUI छात्रों के विरुद्ध FIR की तैयारी
मध्यप्रदेश

पुतला दहन के दौरान गार्ड का हाथ जला, दोषी NSUI छात्रों के विरुद्ध FIR की तैयारी

मध्यप्रदेश/ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी के पूर्व विवादित कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी को बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि, फर्जी कॉलेजों को संबद्धता देने के मामले में शामिल 17 प्रोफेसरों और कुलसचिव के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे नाराज़ छात्र संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुतला दहन के दौरान गार्ड झुलसा-  आज सुबह एनएसयूआई के कुछ छात्र प्रशासनिक भवन के सामने कुलसचिव अरुण तिवारी का पुतला फूंकने पहुंचे। यूनिवर्सिटी के गार्डों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने जल्दबाजी में पुतले पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की चपेट में आने से गार्ड सुनील सिंह चौहान के हाथ झुलस गए।

कुलसचिव अरुण सिंह ने कहा कि इस प्रकार के उग्र विरोध प्रदर्शनों की अनुमति नहीं दी गई थी। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदर्शन में शामिल छात्र संगठनों और उनके पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मामले में दोषी छात्रों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Search

Archives