Home » हंस ट्रेवल्स की बस ट्रेलर से भिड़ी, 20 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर
मध्यप्रदेश

हंस ट्रेवल्स की बस ट्रेलर से भिड़ी, 20 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

धार जिले के नर्मदा नदी किनारे बसे खलघाट में मुंबई आगरा मार्ग पर नर्मदा नदी पुल पर हादसा हो गया। हादसे में बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हुए हैं, वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में बस चालक का पैर कट गया है। सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

जानकारी के अनुसार धार जिले के खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र में खलघाट पुल पर आज तड़के मुंबई से इंदौर की ओर जा रही हंस ट्रेवल्स की बस क्रमांक एनएल 07बी 0694 ओवर टेक करने के दौरान ट्रेलर से भिड़ गई। बस में करीब 52 यात्री सवार थे, जिसमें से 20 यात्री घायल हो गए। घायलों में तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बस में फंसे ड्राइवर को निकाला गया। हादसे में उसका एक पैर कट गया है। हादसा इतना भयानक था कि बस नर्मदा नदी में गिरते गिरते बच गई है। हादसे की सूचना पर खलटाका के चौकी प्रभारी रितेश तायडे और थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा।