Home » आगर-मालवा में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, बच्ची की मौत, 20 लोग घायल
मध्यप्रदेश

आगर-मालवा में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, बच्ची की मौत, 20 लोग घायल

आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले में इंदौर-कोटा रोड पर एक बस पलटने से मौके पर ही 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बस दिल्ली से इंदौर जा रही थी तभी ड्राइवर को झपकी आने से बस पलट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, बस दिल्ली से इंदौर जा रही थी, तभी सुबह करीब 6 बजे ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बस सड़क से उतरकर नीचे पलट गई। इसमें करीब 30 लोग सवार थे, जिसमें मौके पर ही एक बच्ची की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी तुरंत सुसनेर अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली।

Search

Archives