जबलपुर। ग्रामीण क्षेत्र में एक सड़क हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा मझगवां थाना क्षेत्र के सिहोरा-मझगवां रोड के नुंजा खम्हरिया गांव के पास हुआ।
दरअसल एक तेज रफ्तार हाइवा ने मजदूरों से भरे ऑटो को ठोकर मारी। इसके बाद हाइवा ऑटो पर ही पलट गया। इससे 7 लोगों की मौत हाइवा के नीचे दब जाने से हो गई, वहीं 6 लोग घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल प्रतापपुर के रहने वाले थे। ऑटो में सवार होकर इटारसी जा रहे थे, जिनको सिहोरा से ट्रेन में सवार होकर इटारसी पहुंचना था। इसके लिए वह ऑटो में सवार होकर सिहोरा स्टेशन जा रहे थे। तभी ग्राम खमरिया के नुंजा के पास यह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बच्चे समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है।