गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक और पटवारी घायल हो गए हैं। बुधवार शाम को एक अनाज से भरे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक कार के उपर पलट गया।घायल नायब तहसीलदार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उनको आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानाकारी के अनुसार नायब तहसीलदार अनुराग जैन राजस्व अमले में शामिल आरआइ कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी के साथ कार में सवार होकर पगारा में एक जमीन विवाद को सुलझाने के लिए निकले थे। इस विवाद का निपटारा कर वह वापस गुना लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।