Home » घुड़सवार का एक्सीडेंट होने पर जख्मी हालत में घर पहुंचा घोड़ा, परिजन पहुंचे, लेकिन नहीं बची जान
देश मध्यप्रदेश

घुड़सवार का एक्सीडेंट होने पर जख्मी हालत में घर पहुंचा घोड़ा, परिजन पहुंचे, लेकिन नहीं बची जान

शिवपुरी। कहा जाता है एक बार को इंसान भले ही धोखा दे सकता है, लेकिन अगर किसी जानवर से आपकी दोस्ती है तो वह मरते दम तक साथ निभाता है। ऐसी ही एक घटना रविवार-सोमवार की रात्रि दिनारा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव सेमरा में सामने आई है।

दरअसल एक सड़क दुर्घटना में घुड़सवार और घोड़ा दोनों घायल हो गए। इसके बावजूद घायल घोड़ा अपने मालिक के घायल होने की जानकारी देने के लिए आधी रात को घुड़सवार के घर पहुंचा और घायल के स्वजन को जगाकर सड़क हादसे की जानकारी दी और उन्हें दुर्घटनास्थल तक ले गया, लेकिन घुड़सवार की उपचार के लिए ग्वालियर ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

छोटा बेटा करता था घोड़े की देखभाल

जानकारी के मुताबिक, गांव सेमरा के रहने वाले अच्छेलाल यादव के पास एक घोड़ा है, जिसकी देखभाल उनका बेटा अखिलेश करता था। वही उसे शादी-विवाह आदि समारोह में लेकर जाता था। 21 अप्रैल की शाम सात बजे अखिलेश कड़ोरा लोधी के रहने वाले मुकुंदी पाल की बेटी की शादी में बरात के लिए घोड़ा लेकर गया था। इसके बाद जब वह रात दो बजे के करीब वापस लौट रहा था तो घर से करीब आधे किलोमीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन ने घोड़े सहित अखिलेश को टक्कर मार दी, जिससे हादसे में घोड़ा और अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए और अखिलेश मौके पर ही गिरकर पड़ा रहा।

घर पहुंचकर हिनहिनाने लगा घोड़ा

घोड़े ने जब यह देखा तो वह जख्मी हालत में ही दौड़ते हुए घर पहुंचा और उसने जोर-जोर से हिनहिनाने लगा। घोड़े की आवाज सुनकर अखिलेश का भाई नरेश जागा और उसने जब घोड़े को हिनहिनाते हुए देख अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद घोड़ा हादसे की जगह की तरफ चल पड़ा और उसके पीछे से नरेश बाइक से पहुंचा। घटनास्थल पर जाकर देखा तो अखिलेश जख्मी हालत में पड़ा हुआ था। इसके बाद गांव के एक युवक की कार से अखिलेश को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन वहां बेहतर इलाज न हो पाने के कारण उसे ग्वालियर लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में अखिलेश की मौत हो गई।

Search

Archives