सीहोर। सात साल की मासूम का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह को 24 घंटे में गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। बदमाश एक दिन पहले इछावर के डुन्डलावा गांव से सात साल की मासूम नाबालिग का कार से अपहरण कर ले गए थे। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। शातिर गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कार और संदिग्धों का हुलिया जाना
पुलिस टीमों ने बच्ची के परिजनों से संदिग्ध कार एव अज्ञात लोगों के हुलिये की जानकारी एकत्रित की। घटनास्थल के आसपास रहने वाले एवं घटनास्थल से उस समय निकलने वाले वाहन चालकों से उक्त कार के संबंध में जानकारी जुटाई।
इछावर थाना में पदस्थ सैनिक विक्रम सिह ठाकुर को पता चला कि बच्ची के परिजनों ने जो हुलिया बताया था, उसी अनुसार लोग एक दिन पहले घटनास्थल के आसपास घूम रहे थे। पुलिस टीम ने घटना के पहले एवं बाद के पूरे शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक संदिग्ध सफेद रंग की कार पुलिस को शहर के बाहर जाते दिखी। सीसीटीवी फुटेज में दिखी कार की तस्दीक हेतु एक टीम थाना प्रभारी दोराहा राजेश सिन्हा एवं एसआई कमलेश चौहान के नेतृत्व में रवाना की गई।
संदिग्ध की जानकारी जुटाई
अन्य पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता प्राप्त कर जांच शुरू की। घटनास्थल पर जो एक संदिग्ध दिखाई दिया था, उसकी प्रदेश के विभिन्न थानों में अपहरण की वारदात को अन्जाम देने के आपराधिक रिकार्ड प्राप्त हुए। पुलिस टीमों ने सम्पूर्ण साक्ष्य एवं कड़ियों को एक-दूसरे से जोड़ा, जिसमें सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध कार का दिखना, वारदात के एक दिन पूर्व संदिग्धों का घटनास्थल पर मौजूद होना शामिल था।
पुलिस ने घटनास्थल से करीब 500 किलोमीटर दूर जिला शिवपुरी के मायापुर गाव से ग्राम डुंडलावा से सात साल की मासूम को कार से अपहरण कर ले जाने वाले गिरोह के सभी सदस्यों को दबिश देकर हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार सभी शातिर अपराधी हैं। पूर्व में आपराधिक रिकार्ड विभिन्न जिलों में दर्ज हैं।
आरोपी दयाराम के विरुद्ध देवास, राजगढ में अपहरण एवं मानव तस्करी के प्रकरण हैं। एक प्रकरण में न्यायालय से सजा भी हुई है। उक्त आरोपियों से पूछताछ में अन्य जिलों में हुई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य घटनास्थल के पास एक दिन पहले रात्रि मे रुके थे। दूसरे दिन ग्राम डुन्डलावा से नाबालिग को पानी देने के बहाने बुलाकर कार में बिठाकर साथ ले गए थे।
0 गिरोह में शामिल सदस्यों के नाम
गिरोह में शामिल सदस्यों में तिवारी कंजर पिता नात कंचर 30 साल निवासी पीपलरावा जिला देवास, राहुल पिता चिमन मालवीय 20 साल निवासी खेडावत थाना सिलसिलाई जिला शाजापुर, सुनिल उर्फ रिन्कु पिता गणेश कन्जर 28 साल निवासी मायापुर शिवपुरी, आजाद सिह पिता रामजी कन्जर 38 साल निवासी मायापुर शिवपुरी, धऱमराज पिता सरविन कजर 55 साल निवासा मायापुर जिला शिवपुरी, शाहरुख पिता अकबर 25 साल निवासी बाबडिया थाना इछावर जिला सीहोर, दयाराम पिता हरिशंकर 46 साल निवासी खेडावद थाना थाना सलसलाई जिला शाजापुर, इकरा पति शाहरुख उम्र 20 साल निवासी बाबडिया थाना इछावर जिला सीहोर , मागीबाई पति राहुल कन्जर 18 साल निवासी खेडावद थाना थाना सलसलाई जिला शाजापुर का नाम शामिल है।