Home » गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को नींद आने पर सीट में होगा वाइब्रेशन, कार में बजेगा सायरन
मध्यप्रदेश

गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को नींद आने पर सीट में होगा वाइब्रेशन, कार में बजेगा सायरन

भोपाल। सड़क दुर्घटनाओं के मामले भारत में हर साल तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार एक वर्ष में साढ़े चार लाख से अधिक सड़क हादसे होते हैं, जिनमें लगभग डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है। सड़क दुर्घटना की सबसे बड़ी वजह वाहन चलाने के दौरान ड्राइवरों की नींद आ जाना है। इसी समस्या का समाधान भोपाल स्थित मौलाना आजाद प्रोद्यौगिकी संस्थान (मैनिट) के छात्र अभिषेक मिश्रा ने अपने एक एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंस सिस्टम (एडास) के माध्यम से निकाला है।

अभिषेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में एमटेक के छात्र हैं और उन्होंने प्रो. राजेश पुरोहित के मार्गदर्शन में आटोमोबाइल चालक की मनोदशा की पहचान के लिए एक ऐसा सिस्टम बनाया है, जो वाहन चलाते हुए ड्राइवर की आंख लगने पर तुरंत उसे अलर्ट करेगा। गाड़ी चलाते हुए ड्राइवर की यदि आंख लगती है तो सायरन बजने लगेगा। साथ ही ड्राइवर की सीट में वाइब्रेशन होगा, जिससे कि तुरंत वह अलर्ट हो जाएगा, इससे दुर्घटना से बचाव हो सकेगा और वह दोबारा ध्यानपूर्वक वाहन चला सकेगा।