Home » कोयले का अवैध खनन : पति-पत्नी की मलबे में दबने से मौत
मध्यप्रदेश

कोयले का अवैध खनन : पति-पत्नी की मलबे में दबने से मौत

शहडोल।  बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम धनगंवा में कोयला खदान धंसक गई। हादसे में पति-पत्नी की दबने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम ओमकार यादव पत्नी पार्वती यादव के साथ खदान में कोयला खनन कर रहा था, इस दौरान अचानक खदान धंसक गई। मलबे में दबने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। देर रात तक पुलिस घटना स्थल की जांच करती रही, लेकिन यह जानकारी नहीं मिल पाई कि खदान के अंदर पति-पत्नी के अलावा और कितने लोग फंसे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार ग्राम धनगंवा में कोयला कारोबारी अवैध तरीके से खदान संचालित करते हैं, जहां आसपास के ग्रामीणों को मजदूरी देकर खनन कराया जाता है। जिससे हर रोज बड़ी तादाद में कोयले का खनन और परिवहन हो रहा है। मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर खदान से कोयला निकालते हैं।

धनगंवा सहित आसपास के क्षेत्रों में कई अवैध कोयला खदानें संचालित हो रही हैं। बुढ़ार सहित आसपास के कारोबारी सक्रिय होकर मजदूरों की जान जोखिम में डालकर बिना रोकटोक खनन करा रहे हैं। हालांकि, खनिज विभाग और संबंधित थाना पुलिस को इसकी पूरी जानकारी होती है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। यह धनगंवा का पहला मामला नहीं है, यहां पहले भी कई ग्रामीणों की जान जा चुकी है। कुछ दिनों के लिए पुलिस सक्रिय होती है, इसके बाद फिर से अवैध खनन शुरू हो जाता है।

Search

Archives