Home » इंदौर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, तीन दिन में दूसरी घटना
देश मध्यप्रदेश

इंदौर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, तीन दिन में दूसरी घटना

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट को एक सप्ताह में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर कड़ी सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। यह धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल आईडी पर दी गई है। इससे पहले 18 जून को भी एयरपोर्ट परिसर में बम होने की धमकी दी गई थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल आईडी पर ये धमकी भरे मेल किए जा रहे हैं।

एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने एरोड्रम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। लगातार धमकी भरे मेल आने के मामले में साइबर टीम भी जांच कर रही है, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि मेल कहां से किए जा रहे हैं। इससे पहले 18 जून को भी इंदौर सहित देशभर के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

अप्रैल में भी मिल चुकी है धमकी

इससे पहले 28 अप्रैल को भी देशभर के चुनिंदा एयरपोर्ट के साथ इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। अज्ञात मेल आईडी से एयरपोर्ट के परिसर और कुछ एयरलाइंस के प्लेन में बम प्लांट करने की धमकी दी गई थी। मेल में कहा गया था कि बम को जल्द ही एक्टिव कर उड़ा दिया जाएगा।