Home » इंदौर में 72 वर्ष के एक बुजुर्ग को हाउस अरेस्टिंग कर 39 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश

इंदौर में 72 वर्ष के एक बुजुर्ग को हाउस अरेस्टिंग कर 39 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर। जिले में एक बार फिर से 72 वर्षीय बुजुर्ग को 48 घंटे तक स्वयं के घर में ही हाउस अरेस्टिंग कर 39 लाख 60 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। यह रुपया तीन अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर किया गया। यह सभी अकाउंट देश के विभिन्न राज्यों के सामने आए, जिस पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले राकेश गोयल नामक 72 वर्षीय बुजुर्ग के साथ हाउस अरेस्टिंग का यह मामला सामने आया है। जिसके आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दिए गई है। राकेश गोयल द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उन्हें रात में एक नंबर से फोन आया था और उसके बाद में उन्हें मुंबई के अंधेरी थाने के पुलिस कर्मी बनकर बात की गई और फिर कहा गया कि आपका कुछ दस्तावेज मिला हैं, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग जैसा मामला सामने आ रहा है। जिसके आधार पर आपको गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उसके बाद बुजुर्ग को ऑनलाइन रूप से स्काइप ऐप डाउनलोड करवाया गया और फिर 48 घंटे तक घर के अंदर ही हाउस अरेस्टिंग किया गया। बुजुर्ग के द्वारा डर कर 39 लाख 60 हजार रुपए की राशि तीन अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई, जोकि हरियाणा और अन्य राज्यों के भी सामने आए हैं। इस पूरा प्रकरण में अब साइबर क्राइम और क्राइम ब्रांच संयुक्त रूप से कार्रवाई में जुटा हुआ है। पुलिस कर्मियों ने ईडी का भी डर बताया है, लेकिन जिस तरह से हाउस अरेस्टिंग के मामले सामने आ रहे हैं उसके कारण कई तरह से लाखों की धोखाधड़ी बढ़ रही है और यह काफी चिंता का विषय बन रहा है।