सीकर। तिलक नगर में चाइनीज मांझे के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 15 वर्षीय प्रिंस की जान चली गई। बालक पतंग लूटने के दौरान निर्माणाधीन मकान की छत पर चढ़ा था। छत पर पतंग निकालते समय वह 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट इतना तेज था कि प्रिंस के दोनों हाथ और पेट का कुछ हिस्सा बुरी तरह झुलस गया।
आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रिंस के पिता संतोष पिछले एक दशक से सीकर के बायस्कोप मॉल के सामने अंडे का ठेला लगाते हैं। उनका परिवार बस डिपो के पास किराए के मकान में रहता है। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रिंस जिस पतंग को लूटने की कोशिश कर रहा था। उसमें चाइनीज मांझा लगा था। यह मांझा बिजली के संपर्क में आते ही करंट प्रवाहित कर देता है। हाल के वर्षों में चाइनीज मांझे की वजह से कई हादसे हुए हैं। चाइनीज मांझा प्रतिबंधित होने के बावजूद शहर में इसकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस खतरनाक मांझे के कारण मासूम जिंदगियां खतरे में हैं।
चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग- शहरवासियों ने चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन को इसके अवैध विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। यह मांझा न केवल बिजली के करंट का कारण बनता है, बल्कि पक्षियों और इंसानों के लिए भी घातक साबित हो रहा है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।