Home » नहीं बची मासूम की जान: 52 घंटे बाद बोरबेल से निकाला गया बाहर
मध्यप्रदेश

नहीं बची मासूम की जान: 52 घंटे बाद बोरबेल से निकाला गया बाहर

सीहोर। सीहोर जिले में बोरवेल में गिरी मासूम सृष्टि कुशवाहा को बाहर निकाल लिया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। 3 साल की मासूम सृष्टि मंगलवार को बोरवेल में गिरने के बाद फंसी हुई थी। 52 घंटे तक गहरे संकरे गढ्ढ़े में फंसी रही। स्थानीय प्रशासन सहित एनडीआरएफ और सेना की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई थी। बच्ची को बाहर निकालकर एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सृष्टि को बचाने के लिए कैमरे से रेस्क्यू टीम मॉनिटर कर रही थी। पथरीली जमीन होने के कारण खुदाई में काफी दिक्कत आ रही थी। कैमरे में बच्ची का कोई खास मूवमेंट नजर नहीं आ रहा था। कोशिश ये थी कि बच्ची को हुक के जरिए बाहर निकाल लिया जाए। रोबोटिक कैमरे के बाद सेना ने सरिया में स्पेशल कैब बनाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। खुद एसपी मयंक अवस्थी पूरे रेस्कयू ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। सृष्टि पहले दिन 29 फीट पर, दूसरे दिन 55 फिर 110 फीट नीचे खिसक गई थी। जैसे-जैसे खुदाई की जा रही थी, बच्ची और नीचे धंसती जा रही थी। वर्तमान में बालिका 120 फ़ीट नीचे जाकर फंस गई थी। बोरबेल में प्रेशर के लिए बोरबेल मशीन भी मौके पर हाइड्रोलिक प्रेशर के लिए तैयार रखी गयी थी।—-

Search

Archives