पन्ना। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन ग्राम मड़ला में बने एक कुएं में तेंदुआ के गिरने की सूचना से हड़कंप मच गया । बताया गया है कि जब लोग इस कुएं में पानी भरने पहुंचे तो पानी में उन्हें एक तेंदुआ तैरता हुआ दिखाई दिया। कुछ ही देर में यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।
सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी-कर्मचारी पहुंच गए और तत्काल रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर रस्सियों से बांध कर कुएं में जाल और खाट डालकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर तेंदुए को कुएं से बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली है।