मध्य प्रदेश में शनिवार को बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कई जिलों में बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिरी।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को इंदौर, नर्मदापुरम, सतना, हरदा, सिवनी, उज्जैन, रायसेन, सीहोर, इटारसी, महू और राजगढ़ जिले में बारिश दर्ज की गई। वहीं कई इलाकों में आज गरज-चमक के साथ तेज आंधी भी चलने की संभावना है।
शनिवार को बारिश के दौरान कई जगहों पर बिजली गिरी। जिसमें सतना जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत हो गई, जबिक 5 लोग घायल हैं। इसके अलावा हरदा जिले के ग्राम हीरापुर में भी एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हो गई।