Home » एमपी के दमोह में बड़ा हादसा : ऑटो से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, 7 लोगों की मौत और तीन घायल
मध्यप्रदेश

एमपी के दमोह में बड़ा हादसा : ऑटो से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, 7 लोगों की मौत और तीन घायल

दमोह। एमपी के दमोह कटनी स्टेट हाईवे में देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव में मंगलवार की दोपहर ट्रक और सवारी ऑटो की टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक ने ऑटो को बुरी तरह कुचल दिया। टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटों कई टुकड़ों में बट गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ऑटो में सवार कौन लोग थे, इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के द्वारा घायल लोगों के लिए इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। जिसके लिए दमोह से जबलपुर तक एक कॉरिडोर बनाया गया है।

Search

Archives