इंदौर। इंदौर के भंवरकुआं इलाके में एक मेकअप आर्टिस्ट युवती ने अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह खुद पुलिस के पास पहुंची और अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
एक सप्ताह पहले साथ रहने आए थे
एसीपी देवेंद्र धुर्वे के मुताबिक, यह घटना पिपल्याराव इलाके की है। यहां किराए के मकान में रहने वाली 19 वर्षीय कृष्णा सिसोदिया (निवासी तेजाजी नगर, नई बस्ती) मंगलवार देर शाम थाने पहुंची और बताया कि उसने अपने दोस्त 21 वर्षीय संस्कार पटोलिया (पुत्र घनश्याम पटोलिया, निवासी सागर) की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां संस्कार का शव पड़ा हुआ मिला। मौके पर एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संस्कार डिलीवरी का काम करता था और मूल रूप से सागर का निवासी था, जबकि कृष्णा एक मेकअप आर्टिस्ट है। दोनों एक सप्ताह पहले ही किराए के मकान में रहने आए थे।
घर जाने की जिद पर हुआ झगड़ा
पुलिस पूछताछ में कृष्णा ने बताया कि वह घर वापस जाना चाहती थी, लेकिन संस्कार उसे रोक रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। झगड़े के दौरान जब कृष्णा बाहर जाने लगी, तो संस्कार ने उसका दुपट्टा खींच लिया। इसी दौरान दोनों के बीच झूमाझटकी हो गई और खुद को बचाने की कोशिश में कृष्णा ने उसी दुपट्टे से संस्कार का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
नशे की बात भी आई सामने
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि संस्कार नशे का आदी था। पुलिस ने उसके दोस्तों से भी पूछताछ की है। घटना की जानकारी मृतक के परिवार को सागर में दे दी गई है। पुलिस ने कृष्णा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। संस्कार के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।