Home » दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, बस स्टैंड से बलपूर्वक उठाकर ले गए बाइक सवार नकाबपोश
मध्यप्रदेश

दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, बस स्टैंड से बलपूर्वक उठाकर ले गए बाइक सवार नकाबपोश

ग्वालियर। शहर में दिनदहाड़े एक युवती का अपहरण कर लिया गया। दो बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश युवक बस स्टैंड से युवती को उठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि यह युवती परिजन के साथ भिंड जिले से बस में बैठकर ग्वालियर आई हुई थी। जब ग्वालियर बस स्टैंड पर परिजन अपना समान उतार रहे थे। इसी दौरान दोनों अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और युवती को उठाकर बाइक पर जबरन बैठाकर भाग निकले। मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की।

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल क्लिप में दो अज्ञात नकाबपोश युवती को जबरन उठाकर दोपहिया वाहन पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान वहां पास में मौजूद लोग चुपचाप घटना को देख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा मध्य प्रदेश के भिंड जिले की रहने वाली है।घटना के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। ग्वालियर जिले की झांसी रोड थाना क्षेत्र में स्थित चंद्रवदनी नाके के पास लगभग सोमवार सुबह 11 बजे घटना हुई है। युवती भिंड के असवार थाना क्षेत्र में वराह गांव की रहने वाली है, जोकि परिजनों के साथ अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर ग्वालियर आई थी। युवती ग्वालियर बस स्टैंड पर पहुंची। जब युवती के परिजन बस से अपना समान उतार रहे थे। इसी दौरान युवती साथ में एक छोटे बच्चे को वॉशरूम ले जाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंची, जहां बाइक सवार दो नकाबपोश पहुंचे और युवती को जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर अपहरण कर अपने साथ ले गए।

Search

Archives