Home » शराब पीने के बाद दूध विक्रेता की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान हुई मौत
मध्यप्रदेश

शराब पीने के बाद दूध विक्रेता की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान हुई मौत

खंडवा। मोघट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति की मौत शराब पीने के बाद स्वास्थ्य बिगड़ने से हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि नकली शराब के कारण व्यक्ति की मौत हुई है, परिजनों ने मामले की जांच करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले को विवेचना में लिया है।

शनिवार को प्रदीप निवासी आनंद नगर और उसके साथी रवि पाल ने आनंद नगर स्थित शराब दुकान से शराब खरीदी थी। इसके बाद दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी। इसके सेवन के बाद उन्हें उल्टियां शुरू हो गई। मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो आनन-फानन में अस्पताल दाखिल कराया गया। बुधवार सुबह प्रदीप की मौत हो गई।

परिजनों ने आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है उनका कहना है कि शराब नकली थी, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। यहां नकली शराब का गोरख धंधा अधिकारियों की शह पर फल-फूल रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। इसकी जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो उच्च स्तर पर कार्रवाई की मांग करेंगे।

0 दूध बेचकर गुजारा करता था प्रदीप

32 वर्षीय प्रदीप पाल आनंद नगर क्षेत्र के प्रणाम सिटी का रहने वाला था। वह दूध बेचकर अपने परिवार का पालन करता था। उसकी दो बेटियां है। प्रदीप के भाई का कहना है कि प्रदीप और उसके साथी ने शनिवार शाम को आनंद नगर शराब दुकान से शराब खरीदी थी।

पीने के लिए मुझे भी बुलाया था, मैं लेट हो गया और देर से गया तो दोनों शराब पीने के बाद उल्टियां कर रहे थे। हालत ठीक ना होने पर तीन दिन बाद मंगलवार रात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार सुबह प्रदीप की मौत हो गई। साथी रवि का इलाज जारी है।