Home » ट्रेन में नाबालिग की युवक से हुई कहासुनी, स्टेशन पहुंचने के बाद चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

ट्रेन में नाबालिग की युवक से हुई कहासुनी, स्टेशन पहुंचने के बाद चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

सागर।  मकरोनिया रेलवे स्टेशन के पास 15 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अपनी नानी के घर से सागर लौट रहा था। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार हर्ष पिता राजेंद्र पाठक (15) बुधवार को दमोह जिले के पथरिया रेलवे स्टेशन से अपनी नानी के घर से वापस सागर लौट रहा था। इस दौरान ट्रेन में एक युवक गालीगलौज कर रहा था, जिससे हर्ष की कहासुनी हो गई। इसी बात पर मकरोनिया स्टेशन के पास आरोपी ने हर्ष पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से हर्ष की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया है।

मकरोनिया सीएसपी नीलम चौधरी ने बताया कि नानी के घर पथरिया से लौटते समय ट्रेन में नाबालिग की आरोपी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर आरोपी ने हर्ष पाठक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Search

Archives