कटनी। आधा दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक 20 वर्षीय ऑटो चालक पर एक के बाद एक चाकू से कई वार करते हुए उसकी जान ले ली। मामला बस स्टैंड चौकी अंतर्गत इंडिया होटल के पास का है। घटना के बाद से लोगों में दहशत है। लोगों का कहना है कि गुंडे बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। बदमाश बिना किसी खौफ के वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एसपी अभिजीत रंजन के निर्देशन कोतवाली टीआई सहित अन्य स्टॉफ को जिला अस्पताल रवाना करवाते हुए खुद घटना स्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले चलती ऑटो में किसी बात को लेकर आर्यन बर्मन नामक युवक से कुछ विवाद हुआ था। इस दौरान लक्की गुप्ता के सिर में हमला करते लहूलुहान कर भाग निकले थे। उसकी FIR दर्ज कराई तो आज अपने साथियों के साथ मिलकर चाकूबाजी करते हुए जान से मार डाला।
बता दें कटनी में 18 घंटे ठीक से बीते भी नहीं थे कि चाकूबाजी की दो घटनाएं समाने आ गई और दोनों ही पीड़ितों की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। वहीं, आज हुई चाकूबाजी में एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि बीते 24 घंटे में दो लोगों की चाकूबाजी से हत्या हुई है, जिसमें एनकेजे के सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं तो इसके भी पकड़ने के प्रयास जारी हैं। वहीं, दो दिन पहले मृतक लक्की गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले मामले पर एसपी ने कहा कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही थी।