भिंड। ग्वालियर-इटावा हाइवे पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है। लोडिंग वाहन में बैठने के दौरान तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी सहित पांच लोगों की मौत हो गई और आठ से ज्यादा लोग घायल हो गए। मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब यह हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि, ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे 719 पर देहात थाना अंतर्गत जवाहरपुरा गांव में तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद लोडिंग वाहन करीब 50 मीटर दूर तक घसीटता हुआ चला गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। विधायक और एसपी ने समझाइश देकर लोगों और परिजनों को शांत कराया। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई र्है।