Home » एमपी सरकार लाडले भाइयों को भी दे सकती है खास तोहफा, जल्द आ सकती है ये योजना!
मध्यप्रदेश

एमपी सरकार लाडले भाइयों को भी दे सकती है खास तोहफा, जल्द आ सकती है ये योजना!

मध्य प्रदेश सरकार अब ‘लाडली बहना’ योजना के बाद ‘लाडला भैया’ योजना ला सकती है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो लाडली बहना योजना काफी कारगर रहने के बाद लाडला भैया योजना लाने का निर्णय लिया जा सकता है। बहनों के साथ सरकार भाइयों के लिए भी खुशखबरी देने के लिए सोच रही है।

इस योजना का उद्देश्य राज्य के लड़कों को शिक्षा और अन्य आवश्यकताओं के लिए आर्थिक मदद देना है। महाराष्ट्र इससे पहले लाडले भाइयों के लिये योजना ला चुका है, यदि एमपी में ऐसी योजना आती है, तो मध्य प्रदेश देश का ऐसा करने वाली दूसरा राज्य होगा। हालांकि सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक बयान में कहा था कि लाडले भाइयों का ध्यान दिया जाएगा। प्रदेश में सबके लिए काम किया जाएगा। सीएम के इस बयान के बाद लाडले भाइयों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

वहीं बीजेपी नेता यशपाल सिंह का कहना है कि “लाडली बहना योजना आने के बाद पार्टी की सफलता जो बहनों की उम्मीद की किरण बन के आई है। पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार इसको जारी रखी हुई है, शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बार इस आशय की बात कही है कि लाडली बहनों के साथ-साथ निकट समय में लाडले भाइयों के लिए भी योजना लेकर आएंगे , निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाली सरकार महिलाओं, युवाओं, किसान, व्यापारी सभी के लिए संकल्पित है।