Home » हत्या या हादसाः पानी की टंकी में मिले 4 माह के जुड़वा भाई-बहन के शव, पुलिस कर रही जांच
मध्यप्रदेश

हत्या या हादसाः पानी की टंकी में मिले 4 माह के जुड़वा भाई-बहन के शव, पुलिस कर रही जांच

रतलाम। माणकचौक थाना क्षेत्र की वेद व्यास कालोनी नंबर चार (मदीना कालोनी) में चार माह के जुड़वा भाई-बहन का शव प्लास्टिक की पानी की टंकी में मिला है। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बगैर पोस्टमार्टम के दोनों के शव कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस हत्या या हादसा दोनों बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। कालोनी में हुई इस घटना के बाद सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि बच्चों की मां ने हाथ से छूटकर बच्चों के पानी की टंकी में गिरने का बयान दिया है। इससे मामला संदेहास्पद हो गया। घर में टंकी जहां रखी है, वहां खड़े रहने पर बच्चों का एक साथ टंकी में गिरना संभव नहीं दिखता। पुलिस हत्या या हादसा, दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।

बच्चों को बगैर पोस्टमार्टम कराए दफना दिया गया

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को खबर फैली की कालोनी में चार-चार माह के जुड़वा भाई-बहन की पानी में डूबने से मौत हो गई है। इससे सनसनी फैल गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी कि बच्चों को बगैर पोस्टमार्टम कराए दफना दिया गया है।

Search

Archives