Home » अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी : रूपए की लालच में दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी : रूपए की लालच में दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सीहोर। दोस्त के पास एक लाख रुपये देखकर दोस्त की नीयत बिगड़ गई और उसने सूनी जगह पर साथी की नृशंस हत्या कर दी और रुपए लूट लिए। शाहगंज पुलिस में चार दिन पुराने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि 25 सितंबर को नरेशसिंह 58 वर्ष निवासी ग्राम खैरी सिलगैना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा लड़का अनिकेत चौहान 22 वर्ष करीब 4.30 बजे शाम के आस-पास सिलगैना से हाथीपांव वाले खेत की धान देखने गया था। मैंने अनिकेत चौहान को 6.30 बजे के आसपास मोबाइल लगाया तो उसका फोन नहीं लगा। मोबाइल बंद बता रहा था, तो उसे देखने के लिए हाथीपांव वाले खेत पर आया तो रोड पर अनिकेत की मोटरसाइकिल चाबी सहित खड़ी थी।

रोड किनारे खून लगा निशान दिखा तो मैं मेढ़ पकड़कर अंदर खेत में पहुंचा। वहां देखा कि लड़का अनिकेत चौहान खेत में रोड से 30-35 फीट अंदर मेढ़ के साइड में पड़ा था। उसके शरीर में चोट के निशान थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे लड़के अनिकेत चौहान की हत्या कर दी थी।

शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। संदिग्ध को भूरा उर्फ राजकुमार चौहान (25 ) निवासी ग्राम मछवाई को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि 25 सितंबर को भारतीय स्टेट बैंक डोबी के एटीएम से मृतक अनिकेत चौहान ने लगभग एक लाख रुपये मेरे सामने निकाले थे। इतने रुपये देख कर मेरी नीयत खराब हो गई और रुपयों का लालच आ जाने से अनिकेत को मौका मिलते ही मार डाला। पुलिस ने भूरा की बताई जगह से हथियार, कपड़े और 99 हजार रुपये जब्त किए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Search