Home » अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी : नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, जादू-टोना के शक में उतारा मौत के घाट
मध्यप्रदेश

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी : नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, जादू-टोना के शक में उतारा मौत के घाट

छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के बारंगाखुर्द के पास गुरुवार रात को मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस टीम ने मामले में नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को संदेह था कि मृतक जादूटोना कर उनके परिजनों को परेशान कर रहा है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 40 वर्षीय राकेश पिता लच्छीराम डेहरिया का शव बारंगाखुर्द के समीप मिला था। संदेह के आधार पर मासुल निवासी 29 वर्षीय रंजीत पिता संपत मर्सकोले, गांगीवाड़ा निवासी 35 वर्षीय सुजीत पिता विश्राम परतेती और एक नाबालिग को पकड़ा गया था। उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्हें संदेह था कि राकेश जादूटोना कर उनके परिजनों को परेशान करता है। इसी बात पर पूर्व में भी राकेश से उनका विवाद हो चुका था।

इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या की योजना बनाई और 1 अगस्त को शराब पिलाने के बहाने रंजीत ने राकेश को हरजनढाना जाने के लिए तैयार कर लिया। योजना के तहत राकेश की बाइक पर पीछे रंजीत बैठ गया और हरजनढाना पहुंचते ही चाकू से वार कर दिया। यहां सुजीत और नाबालिग आरोपी पहले से थे। बाइक से गिरा राकेश जान बचाने के लिए भागा, लेकिन आरोपियों ने पीछा कर उसे पकड़ा और कुल्हाड़ी व चाकू से वार कर उकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 103 (1), 61 (2) (क), 238(1), 315 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है। रंजीत और सुजीत आदतन अपराधी हैं, उनके खिलाफ पहले से उमरेठ थाने में हत्या का मामला दर्ज है