भोपाल। महाभारत सीरियल में भगवान कृष्ण का पात्र निभाने वाले अभिनेता और राजनेता नितीश भारद्वाज ने अपनी जुड़वा बेटियों की सुरक्षा के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर से सहायता मांगी है। भारद्वाज ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को मेल भेजकर अपनी पत्नी और मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी के विरुद्ध शिकायत करके मानसिक प्रताडऩा का आरोप भी लगाया है। पुलिस कमिश्नर ने महिला एडिशनल डीसीपी को मामले की जांच सौंप दी है।
भारद्वाज ने शिकायत में बताया गया है कि 2009 में मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी स्मिता भारद्वाज के साथ उनका विवाह हुआ था। इसके बाद उनकी दो जुड़वा बेटियां हुईं, जो साढ़े 11 वर्ष की हो चुकी हैं। अब पत्नी के अप्रिय व्यवहार एवं आचरण के कारण उनके समस्त प्रयासों के बावजूद वैवाहिक जीवन टूटने की कगार पर है।
इसकी कानूनी कार्रवाई न्यायालय में चल रही है। पत्नी वर्तमान में भोपाल में पदस्थ हैं एवं पिता को उनकी बेटियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। भारद्वाज ने अपने मेल में भोपाल पुलिस कमिश्नर से बेटियों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने एवं अन्य कानूनी सहायता मांगी है। पुलिस कमिश्नर हरीनारायणाचारी मिश्र ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि भारद्वाज और उनकी पत्नी के बीच कुटुंब न्यायालय में मामला लंबित है। शिकायत की जांच की जा रही है।