उज्जैन । जी हां… उज्जैन में स्कूली बच्चों का अब सोमवार को अवकाश रहेगा। पहली से बारहवीं तक के बच्चे रविवार को स्कूल जाएंगे बदले में उन्हें सोमवार को छुट्टी दी जाएंगी। दरअसल सावन महीने में बाबा महाकाल की सवारी निकलेगी। सवारी को देखते हुए ये निर्णय (School Holiday) लिया गया है।
उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारियों की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने 20 जुलाई शनिवार को संकुल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कलेक्टर नीरज सिंह और SP प्रदीप शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं उज्जैन में महाकाल की सवारी को देखते हुए स्कूल में रविवार की जगह सोमवार को अवकाश (School Holiday) घोषित करने का निर्णय लिया गया है। सावन सोमवार यानी 22 जुलाई से 2 सितंबर तक पहली से बारहवीं तक के स्कूल रविवार को लगेंगे। जबकि सोमवार को अवकाश रहेगा।
बता दें सावन महीने में हर दिन करीब दो लाख से ज्यादा भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने आते हैं। सोमवार के दिन भीड़ और ज्यादा होती है। ऐसे में शहर के कई रास्तों में जाम लग जाता है। भीड़ के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। भीड़ में बच्चे परेशान नहीं हो और उनकी पढ़ाई में भी किसी तरह की रुकावट नहीं आए इस कारण से यह फैसला लिया गया है।
बाबा महाकाल की निकाली जाएंगी 7 सवारियां
सावन-भादो में बाबा महाकाल की 7 शाही सवारियां निकाली जाती हैं। बाबा की शाही सवारी में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने के लिए आते हैं। कलेक्टर ने कहा कि लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसलिए इस बार शाही सवारी शाम 4 बजे से निकाली जाएगी। वहीं सैकड़ों पुलिस बल तैनात किये जाएंगे।
एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, सवारी की सुरक्षा के लिए 5 ड्रोन, 5 हजार से ज्यादा पुलिस बल और वॉलंटियर्स तैनात रहेंगे। सवारी वाले रास्ते में सभी गलियों ने वेरिफिकेशन किया जा चुका है। 5 ड्रोन सवारी मार्ग में निगरानी रखेंगे। SP के मुताबिक, पार्किंग के लिए प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा, जो कि श्रद्धालुओं से ज्यादा शुल्क न लिया जाए इस पर नजर रखेंगे।