मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह फॉरेस्ट रेंज में एक बीमार तेंदुए की मौत हो गई है। यह तेंदुआ बीते दिनों कड़ियाकुंड के जंगलों में बीमार अवस्था में वन विभाग के अमले को मिला था। गश्ती दल ने तेंदुए को कुछ देर तक ऑब्जर्व किया तो इसमें किसी तरह का कोई मूवमेंट नहीं दिख रहा था। जिसके बाद वन अमला उसे रेस्क्यू कर इलाज के लिए रेंज ऑफिस तक लाया, जहां नर्सरी में उपचार के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई।
चिकित्सक और वन अधिकारियों ने तेंदुए की मौत संक्रमण से होने की आशंका जताई है। तेंदुए की उम्र करीब डेढ़ साल थी। ऐसे में उसके परिवार की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए विभाग ने घटनास्थल के आसपास के 5 किमी एरिए में कैमरे लगाए हैं।
रेस्क्यू कर लाया गया था तेंदुआ
वन अधिकारियों ने बताया कि गश्ती दल को यह तेंदुआ 26 अप्रैल को भादलीपूरा रेंज बड़वाह में मिला था। जिसके बद शाम को रेस्क्यू कर उसे यहां लाया गया था। डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। सलाइन वाटर और उसे इंजेक्शन भी दिए गए।
जांच के बाद स्पष्ट होगा कैसे हुए मौत
प्रारंभिक जांच के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि डिहाइड्रेशन की वजह से तेंदुए की ऐसी हालत हुई है। सुबह करीब 6 बजे उसकी मौत हो गई, प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि तेंदुआ किसी बीमारी से संक्रमित था, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। तेंदुए का पीएम करवा लिया है और उसका सेंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।