ग्वालियर। ग्वालियर में नर्सिंग छात्रा के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता को नौकरी दिलाने के बहाने उसके दोस्त ने बुलाया और कार सवार तीन युवकों के हवाले कर दिया। तीनों ने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर कार से उतारकर भाग गए। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म धमकाने सहित अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की है। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मूल रूप से बैतूल की रहने वाली युवती ग्वालियर से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है।
छात्रा की मुलाकात लैब असिस्टेंट कृष्णा शर्मा से हुई, जो दोस्ती में बदल गई। कृष्णा ने छात्रा से नौकरी की बात करने के लिए बुलाया था। इसके बाद उसको नरेश राजपूत, मोहर सिंह त्यागी और लाल सिंह से मिलवाया। ये लोग कार से यहां आए थे। तीनों ने उसे नौकरी दिलाने की बात कही। फिर कार में बैठा लिया। बातचीत करने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गए। कृष्णा वहीं रुक गया। कार सवार युवकों ने उसे कोल्डड्रिंग पीने के लिए दी। कोल्डड्रिंग पीते ही छात्रा की आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा। फिर उसके साथ तीनों ने दुष्कर्म किया। उससे मारपीट भी की।
छात्रा को सड़क पर छोड़कर भाग गए आरोपी
काफी देर बाद छात्रा को सड़क पर छोड़कर भाग गए। छात्रा किसी तरह थाने पहुंची। उसने पुलिस को पूरी घटना बताई। घटना की गंभीरता को देखते हुए रात में ही नाकेबंदी की गई। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।