मध्य प्रदेश/खरगोन। रूचि कॉटन फैक्ट्री के कर्मचारी से दिनदहाड़े 15 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी से 4 लाख रूपए नगद और लूट के पैसे से खरीदे गए लगभग एक लाख रूपए कीमत का सामान जब्त किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लोन चुकाने के लिए मुनीम से रूपए की लूट की थी। 4 लाख रूपए को जमीन में गाड़कर छिपाया था। आरोपी के निशानदेही पर रूपए बरामद कर लिए गए हैं, वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है।
बता दें बीते दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के डबरिया रोड पर एक रूचि कॉटन फैक्ट्री के कर्मचारी से दिनदहाड़े 15 लाख रुपए की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया था। कॉटन फैक्ट्री कर्मचारी प्रकाश सालिगराम महाजन बैंक से 15 लाख रुपए से भरा बैग लेकर जिनिंग फैक्ट्री लौट रहा था, इसी दौरान डबरिया रोड पर फैक्ट्री के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारी के सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया और 15 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। फिलहाल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।