Home » ग्राहक बनकर ज्वेलर्स दुकान में घुसे तीन चोर, पकड़े जाने पर लोगों ने जमकर कूटा, पुलिस हिराशत में बदमाश
मध्यप्रदेश

ग्राहक बनकर ज्वेलर्स दुकान में घुसे तीन चोर, पकड़े जाने पर लोगों ने जमकर कूटा, पुलिस हिराशत में बदमाश

सीधी।  चोरी की नीयत से ज्वेलर्स दुकान में घुसे तीन बदमाशों को दुकानदार व स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना चुरहट थाना क्षेत्र के सेमरिया पुलिस चौकी अंतर्गत अनुराधा ज्वेलर्स में हुई, जहां तीन चोर ग्राहक बनकर पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार तीनों चोरों में से एक ने चांदी का चंद्रमा खरीदा, जबकि दूसरा दुकानदार से सोने के आभूषण दिखाने की जिद करने लगा। इस दौरान तीसरा व्यक्ति दुकान के बाहर निगरानी रख रहा था और पास में एक काले रंग की होंडा बाइक स्टार्ट हालत में खड़ी थी।

चोरों ने दुकानदार को बातों में उलझाने की कोशिश की लेकिन दुकान में मौजूद अन्य लोगों को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। इसी दौरान एक चोर ने चोरी का प्रयास किया तो दुकानदार ने तुरंत उसे पकड़ लिया। हलांकि इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल रहा, लेकिन ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उसे भी पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरोपियों को रस्सी से बांध दिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों हिरासत में लिया।

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग-  पकड़े गए चोरों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन वे शहडोल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद से व्यापारियों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है,  जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Search

Archives