Home » धारदार हथियार से सरपंच की हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश

धारदार हथियार से सरपंच की हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

सागर। खिमलासा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहासा ग्राम पंचायत के सरपंच रूपसिंह कुशवाहा की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई। उनका रक्तरंजित शव मुहासा और हलऊ गांवों को जोड़ने वाले रास्ते पर एक नाले के पास मिला। पास में ही उनकी मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सरपंच रूपसिंह कुशवाहा मंगलवार रात मुहासा से लौट रहे थे। नाले की पुलिया के पास अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर पर किए गए वार से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खिमलासा थाना प्रभारी नितिन पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

मृतक के बेटे नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उनके पिता को गांव के कुछ दबंगों द्वारा बार-बार धमकियां मिलती थीं। दबंग उनसे पंचायत के कामकाज अपने अनुसार करने का दबाव बनाते थे। उनकी बात न मानने पर इस जघन्य घटना को अंजाम दिया गया। नरेंद्र ने दो संदिग्धों के नाम पुलिस को बताए हैं।

हत्या की जानकारी पर सागर से एडीशनल एसपी संजीव उईके ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने खुरई अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

Search

Archives