Home » पुलिस ने पकड़ी 25 लाख की बड़ी चोरी : पड़ोसी महिला व बेटे ने दिया था घटना को अंजाम, नगदी सहित जेवरात जप्त
मध्यप्रदेश

पुलिस ने पकड़ी 25 लाख की बड़ी चोरी : पड़ोसी महिला व बेटे ने दिया था घटना को अंजाम, नगदी सहित जेवरात जप्त

सीहोर। पुलिस ने 25 लाख की बड़ी चोरी का खुलासा किया है।  एक माह पूर्व भैरूंदा क्षेत्र में कृषि विभाग में पदस्थ कर्मचारी के घर से करीब 25 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हो गई थी।  खुलासे में पता चला है कि पड़ोस में रहने वाले मां-बेटे ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए आभूषण और नकदी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस के अनुसार 16 मार्च को भैरूंदा निवासी कृषि विभाग में पदस्थ कर्मचारी राजेन्द्र कुमार जोशी ने एफआईआर दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने बताया कि मेरे घर में मैं एवं मेरी पत्नी ज्योति रहते हैं व मेरा लड़का तनिष्क इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। 28 फरवरी को मेरी पत्नी मेरे लड़के तनिष्क के यहां पर इंदौर चली गई थी एवं वह घर पर अकेला था। मैंने अपने पुराने इस्तेमाली सोने, चांदी के जेवरात एवं नकदी घर में लोहे की पेटी में रखे थे। 5 मार्च को रात करीब 9 बजे  खाना खाकर सो गया था। अगले दिन सुबह करीबन 7 बजे जब मैं उठा तो देखा कि मेरे घर के कमरे में रखी पेटी का ताला टूटा हुआ था। पेटी को खोलकर देखने पर उसमें रखे सोने, चांदी के जेवरात एवं नकदी रुपये चोरी हो चुके थे।

सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने घटना की गंभीरता को देखते हुए चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित कीं। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता, साइबर सेल की मदद व मनोवैज्ञानिक तरीके से संदेही महिला अनिता वर्मा पत्नी मुकेश वर्मा (40 ) निवासी ग्राम लाडकुई व उसके 17 साल के नाबालिग लड़के से अपराध के संबंध में पूछताछ की गई। इनके द्वारा  पांच मार्च को रात में फरियादी राजेन्द्र कुमार जोशी के घर मे घुसकर उसको खीर खिलाने के बहाने से घर की रेकी करना एवं राजेन्द्र के सो जाने के बाद लोहे की पेटी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात एवं नकदी रुपये चोरी करना स्वीकार किया।

मिट्टी में छिपाकर रख दिए थे गहने और नकदी- पुलिस ने आरोपी महिला एवं उसके नाबालिग लड़के के कब्जे से उसकी निशानदेही पर आरोपी के घर की छत पर पौधे की क्यारी की मिट्टी में छिपाकर रखा था। इसे निकालकर पेश करने पर विधिवत सोना-चांदी के आभूषण एवं नगदी एक लाख कुल कीमत करीबन 25 लाख रुपये का मशरूका जब्त कर आरोपियों को न्यायालय भैरूंदा एवं बाल अपचारी को किशोर न्यायालय सीहोर पेश किया पेश किया गया है।

Search

Archives