Home » रिश्वत लेते GST कार्यालय की दो महिला कर्मचारी को पुलिस ने पकड़ा
मध्यप्रदेश

रिश्वत लेते GST कार्यालय की दो महिला कर्मचारी को पुलिस ने पकड़ा

उज्जैन।  लोकायुक्त पुलिस ने जीएसटी कार्यालय पर छापा मारकर जीएसटी की राज्य कर निरीक्षक और सहायक ग्रेड 3 की महिला कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर 3500 रुपये की रिश्वत मांग रही थीं।

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तलान और डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि तीन दिन पहले दीपसिंह ने लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर यह शिकायत दर्ज करवाई थी कि जीएसटी के रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे जीएसटी कार्यालय में रिश्वत मांगी जा रही है।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा द्वारा पहले इसकी पुष्टि करवाई गई, जिसमें शिकायत सही पाई गई। गुरुवार सुबह लोकायुक्त की टीम जीएसटी कार्यालय भरतपुरी पहुंची। इस दौरान  जीएसटी की विजया भिलाला राज्य कर निरीक्षक और किरण जोशी सहायक ग्रेड 3 को  3500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। दोनों महिला अधिकारियों से पूछताछ जारी है।

Search

Archives