Home » बिना नंबर वाली कार को पुलिस ने पीछा कर रोका, 22 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

बिना नंबर वाली कार को पुलिस ने पीछा कर रोका, 22 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

जबलपुर।  मझगवां-सिलौड़ी रोड पर पुलिस ने बिना नंबर की वैगनआर कार को रोककर करीब 22 किलो 840 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रूपए आंकी गई है। मामले में पुलिस ने महेश बर्मन बदमाश को पकड़ा है, जो गांजा की सप्लाई करता है। पुलिस ने कार सहित गांजा जब्त कर आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिवाजी वार्ड नंबर 9 सिहोरा निवासी महेश बर्मन बिना नंबर की कार में करीब 22 किलो गांजा भरकर निकला, जिसकी जानकारी लगते ही क्राइम ब्रांच और मझगवां पुलिस की टीम ने मझगवां-सिलौड़ी रोड पर चेकिंग लगा दी। महेश बर्मन कार लेकर जैसे ही बरमदाना हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो पुलिस ने हाथ देकर रोका, जिस पर महेश ने कार को तेजी से लेकर भाग निकला।

पुलिस ने पीछा करते हुए कार को रोककर महेश को हिरासत में ले लिया। इसके बाद कार की तलाशी ली तो डिक्की में प्लास्टिक की सफेद रंग की दो बोरियां कंबल और चादर से ढकी हुई मिली, जिन्हें खोलकर देखने पर दोनों बोरियों में ब्राउन रंग के टेप से लिपटे 22 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। पुलिस ने करीब 22 किलो 840 ग्राम गांजा कीमती लगभग चार लाख 50 हजार रुपये का होना पाया गया। पुलिस ने वैगनार कार और गांजा जब्त करते हुए अवैध कारोबारी महेश बर्मन के खिलाफ मामला दर्ज कर गांजे के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।

Search

Archives