Home » जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष के बीच चली गोली, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
मध्यप्रदेश

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष के बीच चली गोली, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। गोलीकांड की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल इस घटनाक्रम में जावरा के लच्छू सिंधी को गोली लगी है, वहीं गोली चलाने वाले इकबाल पर तलवार से हमला किया गया है, जिसमें दोनो ही घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि करीब 8 बजे के पिपलौदा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बोरखेड़ा में जमीन विवाद के चलते इकबाल नामकयुवक ने लच्छू सेठ उर्फ लक्ष्मण दास सिंधी पर फायरिंग कर दी। गोली कांड की खबर क्षेत्र में आग की तरह फेल गई, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। बताया जा रहा है कि उपरवाडा के इकबाल का बोरखेड़ा में पोल्ट्री फार्म है । जिसके पास लच्छू सेठ की जमीन होने की बात सामने आ रही है। दोनो का पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।