मध्यप्रदेश/उमरिया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है। इसी कड़ी में घोघरी जांच नाका में तैनात एसएसटी टीम ने बोलेरो से दो लाख की नकदी जब्त की है। चुनावों के मद्देनजर इतनी राशि एक साथ ले जाने के संबंध में चालक कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उमरिया जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान सीमाओं पर एसएसटी टीम लगातार संदिग्ध गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रही है। साथ ही उमरिया से आने-जाने वालों से पूछताछ करते हुए उन्हें आगे रवाना किया जा रहा है। रविवार को जांच टीम को एक बोलेरो वाहन से दो लाख रुपये बरामद किए हैं, जिसे जांच टीम ने जब्त कर लिया है।
कार्यपालिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें उमरिया निवासी तेजेंद्र सिंह से दो लाख रुपये बरामद किया गया। बताया गया कि उमरिया से बोलेरो वाहन शाहपुरा की ओर जा रहा था जिसमें इतनी नकदी मिली है। जब चालक से राशि के संबंध में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। रकम को जब्त किया गया है।