Home » तस्करी कर ले जाए जा रहे पशुओं को पुलिस ने कराया मुक्त, ट्रक जब्त
मध्यप्रदेश

तस्करी कर ले जाए जा रहे पशुओं को पुलिस ने कराया मुक्त, ट्रक जब्त

अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करी कर ले जाते हुए ट्रक को जब्त कर 26 मवेशियों को मुक्त कराया है। पुलिस ने ट्रक चालक और मलिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

थाना प्रभारी कोतवाली अरविन्द जैन ने बताया गया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे पर बुधवार की मध्य रात्रि घेराबंदी की गई। नेशनल हाईवे 43 पर पटेल ढाबा के आगे कोतमा तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चालक भागने का प्रयास करने लगा। तेज गति से ले जाते हुए चालक पटेल ढाबा के पास रोड के किनारे ट्रक खड़ा कर फरार हो गया।

वाहन की जांच करने पर ट्रक क्रमांक एम पी 19 एच ए 0092 में अवैध पशु भैस पड़ा 26 नग बूचड़खाना ले जाते पाये जाने पर अज्ञात चालक और वाहन स्वामी पर पशु व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।