Home » एक दर्जन लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी
मध्यप्रदेश

एक दर्जन लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी

ग्वालियर।  एक दर्जन लूट की वारदात करने वाले मास्टरमाइंड व उसके साथी को क्राइम ब्रांच और थाना हजीरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। इन्होंने शहर में एक दर्जन लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। खास बात यह है कि वारदातों का मास्टरमाइंड पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी निकला है।

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हजीरा थाना क्षेत्र के मैरिज गार्डन के पास पैदल जा रही महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लूटने वाला एक शातिर लुटेरा बैंक कॉलोनी माता मंदिर के पास देखा गया है। टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां एक संदिग्ध बदमाश खड़ा दिखा। पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू की गई।  पूछताछ में उसने स्वयं को बंबापुरा सुन्दरपुरा जिला भिंड का रहने वाला बताया गया। आरोपी ने यह भी बताया कि वह पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी है।

पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सिद्धीविनायक मैरिज गार्डन के पास पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लूटा था। पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके घर से लूटा गया सोने का मंगलसूत्र व लूटे गए दो सैमसंग कंपनी के मोबाइल बरामद किए गए। उसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी के दूसरे साथी की तलाश में उसके घर नदीपार टाल मुरार में दबिश दी और गिरफ्तार किया गया। उसके घर से लूट की घटना में प्रयुक्त टीव्हीएस कंपनी की मोटर साइकिल को जब्त किया गया।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने थाना हजीरा क्षेत्र के अलावा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल, बैग तथा मंगलसूत्र लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उनके कब्जे से लूटे गए मोबाइल और मंगलसूत्र बरामद हुए । पुलिस आरोपियों से उनके अन्य साथियों व मददगारों एवं चोरी का माल खरीदने वालों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।