Home » गर्भवती महिला की मौत का मामलाः पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
मध्यप्रदेश

गर्भवती महिला की मौत का मामलाः पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के बावड़ीखेड़ा में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में महिला के सिर में चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है।

मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के बावड़ीखेड़ा निवासी जसोदा बाई बंजारा की 13 मार्च को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। भानपुरा थाना टीआई रोहित कछावा ने बताया कि मृतक महिला के मायके वालों ने जसोदा का शव देख ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए उसकी हत्या की आशंका जाहिर की थी।
परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करता था। जसोदा ने थाने पर शिकायत भी दर्ज करवाई थी। उनकी दो बेटियां रवीना पांच वर्ष और लक्षिता तीन वर्ष की हैं। महिला 4-5 माह की गर्भवती भी थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट से मौत की पुष्टि हुई है। टीआई ने बताया रिपोर्ट के बाद पति, सास तथा ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी पति हंसराज बंजारा ने बताया कि 13 मार्च की सुबह किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था।

इस दौरान आरोपी पति हंसराज ने पत्नी का सिर दीवार से टकरा दिया था, जिससे गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।