Home » नकली खाद की शिकायत पर छापामार कार्रवाई, निजी फर्म का गोदाम सील
मध्यप्रदेश

नकली खाद की शिकायत पर छापामार कार्रवाई, निजी फर्म का गोदाम सील

मध्यप्रदेश। बुरहानपुर जिले के ग्रामीण आदिवासी अंचल धूलकोट में नकली खाद का मामला सामने आया है। खाद दुकानों पर बिक रहे नकली खाद की शंका में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई है।

दरअसल यहां की कुछ दुकानों से खाद खरीदने के बाद किसानों को खाद में रेत और मिट्टी के मिलावट का शक हुआ। इसे लेकर पीड़ित किसानों ने आदिवासी संगठन जयस की मदद ली। इसके बाद जयस संगठन के सदस्यों ने तहसीलदार सहित कृषि अधिकारी को  सूचित किया। इसके बाद गांव की एक निजी फर्म पर प्रशासन के संयुक्त अमले ने छापामार कार्रवाई की।

यहां धूलकोट स्थित शैफाली एग्रो के खाद गोदाम में मारे गए छापे के दौरान गोदाम से डीएपी और पोटाश सहित जिंक पाउडर के नमूने लिए गए एवं नमूनों की जांच रिपोर्ट आने तक गोदाम को सील किया गया है। कार्रवाई के बाद से धूलकोट क्षेत्र के खाद बीज बेचने वाले विक्रेताओ में हडकंप मचा हुआ है और कुछ विक्रेता तो फिलहाल अपनी दुकाने खोलने से भी कतरा रहे हैं। वहीं, जयस कार्यकर्ताओ ने नकली खाद बीज का व्यापार संचालित होने वाली खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण कर उन पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में जयस आदिवासी संगठन के जिला अध्यक्ष टीएस जाधव ने बताया कि डीएपी वगैरह जो मार्केट में आ रही है, उसकी हमारे पास किसानों की शिकायत आई थी। इस पर अभी जांच पड़ताल हुई है। इसमें काफी मात्रा में अभी डुप्लीकेट डीएपी निकली है और इस पूरे क्षेत्र में अगर देखा जाए तो पूरा धूलकोट बेल्ट आज इस खाद का इस्तेमाल कर रहा है। इस नकली माल से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, जिसकी उचित जांच होना चाहिए। हमने पहले भी मांग की थी कि यहां की सारी दुकानों का निरीक्षण होना चाहिए और ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए। लेकिन अगर अब कार्रवाई नहीं होती है तो जयस संगठन इसके लिए धरना और आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

जांच के बाद गोदाम को किया है सील- जांच करने पहुंचे वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्रीराम पाटील ने बताया कि धूलकोट में तहसीलदार और कृषि विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा शेफाली एग्रो का निरीक्षण किया गया था। जहां की एक किसान के द्वारा शिकायत मिली थी कि खाद में रेत या किसी अन्य चीज की मिलावट की गई है। इसके निरीक्षण में पाया कि रामा कंपनी का डीएपी और श्री विनायक कंपनी का पोटाश और आइडियल क्राफ्ट केयर का जिंक जिसके हमने नमूने लिए हैं और यहां पर श्री विनायक फ़र्टिलाइज़र के और रामा कंपनी के कोई भी दस्तावेज डीलर नहीं दिखा पाया है, जिसका तहसीलदार के समक्ष में पंचनामा बनाया और उसके सारे माल को जब्त कर उसी डीलर के सुपुर्द करते हुए गोदाम को सील किया है।