खरगोन । पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बड़वाह और बिस्टान थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा की खेती पर छापेमारी की। इस दौरान कुल 1116 गांजे के पौधे जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 13.32 लाख रुपये बताई जा रही है।
बेड़िया थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव को मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिपरीखेड़ी और बाल्या में छापेमारी की गई, जहां से 1026 गांजे के पौधे जब्त किए गए। जब्त पौधों का वजन 332 किलोग्राम है और इनकी कीमत 10.35 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में अनिल पिता नरसिंग भिलाला और पठान पिता सेकडिया भिलाला के खेतों से पौधे बरामद हुए, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बिस्टान थाना क्षेत्र में कार्रवाई- बिस्टान थाना क्षेत्र में पुलिस ने माणकचंद पिता मोहन पाटील के खेत से 90 गांजे के पौधे जब्त किए, जिनका वजन 59.4 किलोग्राम और अनुमानित कीमत 2.97 लाख रुपये बताई जा रही है। माणकचंद के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।