जबलपुर। इंदौर से जबलपुर आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा सुबह करीब 5 बजकर 50 मिनट पर हुआ। उस समय ट्रेन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने वाली थी। ट्रेन जब प्लेटफॉर्म से करीब 200 मीटर दूर थी तभी उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ट्रेन के पटरी से उतरने के हादसे पर पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बयान जारी किया है। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा, ’ट्रेन इंदौर से आ रही थी। जब वह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर जा रही थी। ट्रेन धीरे-धीरे चल रही थी और 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह घटना सुबह 5.50 बजे के आसपास प्लेटफॉर्म से लगभग 150 मीटर की दूरी पर हुई।’
इंजन के पीछे लगे दो डिब्बे उतरे
ओवरनाइट एक्सप्रेस लगभग 5ः30 बजे प्लेटफॉर्म 6 पर आने वाली थी। जैसे ही इंजन प्लेटफॉर्म 6 के पॉइंट से मुड़ा, अचानक से तेज आवाज आई और इंजन के पीछे लगा एसएलआर और एसी कोच के पहिए पटरी से उतर गए। इस हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन एसी कोच के कई यात्री लड़खड़ा गए। गनीमत है कि हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी। घटना के समय यात्री उतरने की तैयारी कर रहे थे।
पहले भी हुई हैं इस जगह दुर्घटना
दरअसल, यह पहली दुर्घटना नहीं है। जबलपुर के ही मदन महल स्टेशन से मुख्य रेलवे स्टेशन आते वक्त आउटर पॉइंट पर पहले भी ट्रेन डिरेल हुई हैं। बावजूद इसके पॉइंट को अभी तक नहीं सुधारा गया। अब एक बार फिर इसे रिकॉर्ड में लिया गया है।